इस वेबसाइट का निर्माण का मुख्य उद्देश्य, ज्योतिष शास्त्र (Astrogentle ) के माध्यम से जन सामान्य तक एस्ट्रोलॉजी विज्ञान के बारे में जागरूकता एवं इसकी हमारे जीवन के विभिन्न पहलुओं पर उपयोगिता की सार्थकता सिद्ध करने के लिए हुआ है| आप इसकी विभिन्न सुविधाओं का लाभ लें और अपने जीवन को खुशहाली के विभिन्न रंगों से सजायें |
कामाख्या तंत्र विध्या का विशेष रूप से प्रयोग हेतु गुवाहाटी असम से कामाख्या मंदिर परिसर से शक्ति प्राप्त करना एवं सभी प्रकार का ऊपरी बाधा, बंधन दोष , किया कराया, जादू टोना, लव मेरिज में अड़चन , भूमि से सम्बंधित सुख ना मिलना , तलाक़ सम्बंधित किसी भी समस्या का हल या फिर कोर्ट कचहरी में चल रहे मुक़दमा का निपटारा मंत्र एवं तंत्र प्रयोग से किया जाता है ।
जन्म पत्रिका एक ऐसा संसाधन है जो आपके जीवन के हर साधन को देने का रास्ता तय करता है । जन्मकुंडली से आपके रुके हुए या ना होने वाले सभी प्रकार के कार्यों का समाधान मिलता है । जन्म कुंडली में बारह घर ( house ) होते हैं जिससे हमें आपके सम्पूर्ण जीवन से जुड़ी समस्या और समाधान दोनो रास्ते देखने को मिलते हैं ।
जन्मकुंडली ही है जिससे आपके किस व्यापार में होने और ना होना चाहिए ये मालूम होता है, जन्म कुंडली से आपके रूप रंग -धन-स्वास्थ्य -पुत्र – शत्रु- विवाह-विदेश-आपके भाई बहन -माता -पिता- लाभ हानि सभी पहलुओं का स्पष्ट रास्ता मिलता है ।
यह माना जाता है कि वास्तुशास्त्र हमारे जीवन को बेहतर बनाने एवं कुछ गलत चीजों से हमारी रक्षा करने में मदद करता है । दूसरे शब्दों में कहें तो वास्तुशास्त्र हमें नकारात्मक तत्वों से दूर सुरक्षित वातावरण में रखता है । वास्तुशास्त्र सदियों पुराना निर्माण का विज्ञान है, जिसमें वास्तुकला के सिद्धांत और दर्शन सम्मिलित हैं, जो किसी भी भवन निर्माण में बहुत अधिक महत्व रखते हैं । इनका प्रभाव मानव की जीवन शैली एवं रहन सहन पर पड़ता है ।
ज्योतिष शास्त्र में हस्त रेखा का बहुत बड़ा महत्व है. ऐसा माना जाता है कि हस्तरेखा की सहायता से किसी व्यक्ति के भविष्य का अनुमान लगाया जा सकता है. हस्तरेखा ज्योतिष में जानकार द्वारा किसी व्यक्ति के हाथ के आकार, हथेली की लकीर आदि का अध्ययन करके उस व्यक्ति के भविष्य की जानकारी का अनुमान लगाया जाता है |
हस्तरेखा में मुख्य लकीरों के रूप में जीवन रेखा, ह्रदय रेखा और सर रेखा (हेडलाइन) है. इन तीन मुख्य रेखाओं की सहायता से व्यक्ति के जीवन की कई तरह की जानकारियाँ प्राप्त होती है |
साधारण भाषा में कहें तो दैनिक जीवन में किए जाने वाले छोटे-छोटे उपाय टोटका कहलाते हैं | जैसे कि हम किसी यात्रा पर जा रहे होते हैं तो कोई पीछे से छींक देता है तो हम थोड़ी देर के लिए रुक जाते हैं| ऐसे ही यदि बिल्ली रास्ता काट देती है तो हम रुक जाते हैं या फिर वह रास्ता छोड़कर अन्य रास्ता पकड़ लेते हैं | या फिर शव यात्रा में शामिल होने के बाद पानी पीना, दही पीना या सब टोटका कहलाता है |
For any further queries, please feel free to contact us.
+91 – 9268444671 astrogentle@gmail.com